LIVE: भारी बारिश के बाद जाम ही जाम, दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम की सड़कें पानी-पानी, ऑफिस टाइम में थमी गाड़ियों की रफ्तार

 Rains Today: दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में आज (बुधवार) सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव के बीच सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ने से कई इलाकों में जाम भी लगा है. नोएडा में तेज बारिश के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. 



दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही धुआंधार बारिश का सिलसिला जारी है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के तमाम इलाकों में बारिश के कारण भारी जलजमाव है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थमी है. ऑफिस टाइमिंग में जलभराव के कारण सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. बारिश के बाद जलभराव से कई इलाकों में जाम देखने को मिल रहा है 


बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन के सामने लगा लंबा जाम 
बारिश के कारण हुए जलजमाव में वाहनों की लंबी लाइन लगी है. नोएडा सेक्टर 44 से सेक्टर 18 की तरफ जाने वाली सड़क पर लंबी लाइन में वाहन रेंगते दिखे.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी. दिल्ली में अभी बाढ़ का पानी उतरा ही था कि फिर से जलजमाव का खतरा बढ़ने लगा है. नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है. ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है.

बारिश बनी आफत... दिल्ली-NCR से महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक मॉनसून की बरसात, रेड अलर्ट जारी 


नोएडा में तेज बारिश के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है. आज (26 जुलाई) नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
https://twitter.com/i/status/1684019370069221378

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने